Like this:

उसके नाम का प्रत्युत्तर दो

प्रभु के नाम पर विश्वास के माध्यम से उसकी आत्मा में चलने वाला मसीही होना कितना पवित्र, कीमती, और अद्भुत होता है यह मैं तुम्हारे साथ व्यक्त ही नहीं कर सकता। जब हम अपनी कार चलाते हैं, जब हम गीत सुनते हैं, जब हम प्रभु से बातें करते हैं, हम उसके स्वभाव के बारे में कुछ, उसके गुणों के बारे में कुछ बोलते हैं।

पवित्र आत्मा सत्य के आत्मा के रूप में हमारे बीच में है। आइए, उसके किसी वादे की सच्चाई, एक रिश्ते की सच्चाई, संगति की सच्चाई, के सच में, और उसके स्वभाव की सच्चाई में चलना शुरू करें। जब हम परमेश्वर द्वारा चलाए जाने लगते हैं, तब इस ब्रम्हाण्ड में ऐसी कोई चीज नहीं है जो अधीनता, आज्ञाकारिता और यीशु मसीह के नाम के स्वभाव की ओर प्रत्युत्तर के साथ तुलना भी कर सके।

अब यीशु मसीह हमें उसके नाम से पुकारे जाने की अनुमति देता है। यह एक बिलकुल नया नाम है। यह "मैं नहीं, पर मसीह" है। यही अब हमारा नया नाम है, और संसार और दुष्टात्माओं यह पता है। वह जैसे स्वर्ग में है, वैसे ही हम पृथ्वी पर हैं।

PS - If you would like to enjoy a thought provoking spirituality quiz, then jump to our fun quiz page. You may also watch our YouTube videos. What about learning about life after death?

यदि कुछ सवालों के द्वारा आप परमेश्वर के बारे में अपने ज्ञान को खेल खेल में जाँचना चाहते हैं तो इस क्विज़ को करें। हमारे YouTube वीडिओ यहाँ देखें। और भी हिन्दी डिवोशनल यहाँ पाएं ।

Leave a Reply

Like this:

Discover more from Decode Life with Dev

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading